ये पढ़ें: लॉन्च से पहले लीक हुई भारत में लॉन्च होने वाले OnePlus 9RT कीमत और सेल की डिटेल
कल डिज़ाइन स्केच शेयर करने बाद, अब हम Smartprix में Onleaks के साथ मिलकर Realme 9 Pro सीरीज़ की ये रेंडर और स्पेसिफिकेशन पा सके हैं, जिन्हें आप इस लेख में देख सकते हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और नीचे realme की ब्रैंडिंग के अलावा कुछ नहीं है। बताया जा रहा है कि दोनों स्मार्टफोनों के डिज़ाइन में कुछ ख़ास अंतर नहीं हैं, बस इनके माप और वज़न थोड़े से अलग हैं।
ये रेंडर Realme 9 Pro के हैं जिनका पूरा डिज़ाइन आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं।
ये पढ़ें: Realme ने किये Snapdragon 8 Gen 1 और Snapdragon 888 के साथ साल के पहले फ्लैगशिप लॉन्च
Realme 9 Pro स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा है। इसमें 64MP का मुख्य रियर कैमरा और साथ में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस व 2MP का एक अन्य कैमरा मौजूद हैं। फ़ोन को सामने की तरफ पलटते हैं तो काफी स्लिम बेज़ेल के बीच एक बड़ी 6.59 इंच की डिस्प्ले है। इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। और डिस्प्ले पर ऊपर बायीं तरफ पंच-होल कटआउट में 16MP का सेल्फी कैमरा आएगा।
अब अगर फ़ोन के अंदर की बात करें तो, Realme 9 Pro में ओक्टा कोर Snapdragon 695 5G चिपसेट के साथ 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिलने वाली है। फ़ोन में इनके साथ आपको दो स्टोरेज के विकल्प नज़र आएंगे। इसके अलावा अलावा इसमें 5000mAh की बैटरी होगी। हालांकि फ़ास्ट चार्जिंग होगी, या नहीं, ये ख़बर अभी तक नहीं आयी है।
Realme 9 Pro+ की बात करें तो, इस स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले आएगी, और जैसे कि कल बताया था, मुख्य 50MP के रियर कैमरा में Sony का कस्टमाइज्ड सेंसर आएगा। इसके बाकी स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी आने वाले दिनों में मिलने की उम्मीद है, जिन्हें मिलते ही आपके साथ हम ज़रूर साझा करेंगे। हम आनेअभी फिलहाल हम नहीं जान पाएं।
ये पढ़ें: Sony WF-1000XM4 TWS भारत में LDAC ब्लूटूथ कोडेक सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ
ये स्मार्टफोन तीन रंग के विकल्पों Midnight Black (काला), Aurora Green (हरा), और Sunrise Blue (नीला) में मिल सकता है।
इन स्मार्टफोनों की लॉन्च डेट आते-आते बाकी की डिटेल जानकारी भी मिल सकती है, जिसे जानने के लिए Smartprix पर पढ़ते रहिये।
Δ