Motorola Edge 20 सीरीज की लांच डेट और संभावित कीमत

अफवाहों की माने तो Edge 20 मिड-रेंज फोन को भारत में इस महीने के आखिर या अगस्त की शुरुआत में पेश किया जाएगा। डिवाइस को 30,000 रुपये के आसपास लांच किए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि Edge 20 सीरीज में Edge20 Pro और Edge 20 Lite भी लॉन्च किये जायेंगे। हाल ही में एक लीक में टिप्स्टर इवान ब्लास ने बताया था कि लेनोवो के मालिकाना हक वाली मोटोरोला भारत में Edge 20 Pro / Lite स्मार्टफोन्स पेश करेगी।

Motorola Edge 20 सीरीज के आपेक्षित स्पेसिफिकेशन्स

Moto edge 20 में 6.67 इंच FHD+ 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले हो सकती है जिस पर बीच में पंच-होल डिजाइन दी जाएगी। स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर वाले इस फोन में 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकती है। डिवाइस को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी होगी जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगी।

Edge 20 में आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है। फोन में रियर पर 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 16 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस और 3x ज़ूम सपॉर्ट के साथ 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा हो सकता है। फोन में मोनो स्पीकर और गूगल असिस्टेंट बटन दिए जा सकते हैं। कुछ दावों के अनुसार Edge 20 हैण्डसेट को मार्किट में ब्लैक, सिल्वर, ब्लू और ग्रे कलर आप्शन में पेश किया जा सकता है।

Δ