Vivo Y12s की कीमत और उपलब्धता
फोन की इंडियन मार्किट में कीमत 10,990 रुपये है। स्मार्टफोन को Phantom Black और Glacier Blue ग्रेडिएंट फीनिश में पेश किया गया है। डिवाइस की बिक्री Vivo के इ-स्टोर, अमेज़न, फ्लिप्कार्ट जैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफार्म पर बिक्री पर उपलब्ध है।
Vivo Y12G के फीचर
अन्य Y-सीरीज फ़ोनों की तरह यहाँ पर भी आपको प्लास्टिक बैक और नौच डिस्प्ले 6.5-इंच HD+ साइज़ के साथ दी गयी है। डिवाइस में 90% स्क्रीन टू-बॉडी रेश्यो और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो मिलता है। Y12G में स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ आपको 3GB रैम और 32GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया है।
फोटोग्राफी के लिए ड्यूल कैमरा सेटअप में तहत आपको 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर पोर्ट्रेट शोर्ट के लिए दिए है। सामने 8MP का सेल्फी कैमरा आपको AI-आधारित फीचर के साथ मिलता है। अन्य फीचर में, 5,000mAh की बड़ी बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है। फोन में आपको अनलॉक करने के लिए साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का फीचर दिया गया है। साथ ही यह डिवाइस एंड्राइड 11 आधारित FunTouch OS 11 पर रन करता हुआ मिलेगा।
Vivo Y12G के स्पेसिफिकेशन
Δ