Xiaomi Mi 11 की कीमत और उपलब्धता
शाओमी के Mi 11 की मार्किट में कीमत:
8GB+128GB: 749 यूरो (~Rs. 44,999) 8GB+256GB: 799 यूरो (~Rs. 48,299)
Xiaomi MI 11 के फीचर
चीन में लांच किये गये Mi 11 में सामने की तरफ 6.81 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले HDR10+, 1500 निट्स मैक्सिमम ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलती है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विकटस का इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 108MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP अल्ट्रा वाइड 123 डिग्री फ़ील्ड ऑफ़ व्यू, 5MP का टेली-मैक्रो फ़ोटो लेंस 8K विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ दिए जा सकते है। सामने की तरफ 20MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। कैमरा एप्लीकेशन में आपको नाईट मोड, मैजिक ज़ूम, टाइम फ्रीज मोड, पैरेलल वर्ल्ड जैसे कुछ नए फीचर भी दिए गये है। पॉवर के लिए फोन में 4,600mAh की बैटरी 55W वायर चार्जिंग, 50W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग के अलावा 10W रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।
Xiaomi Mi 11 की स्पेसिफिकेशन
Δ