CoWIN की वेबसाइट जहां से वैक्सीन के लिए बुकिंग, टीकाकरण के केंद्रों की जानकारी इत्यादि मिलती है, पर कई सारे बदलाव और अपडेट होते आ रहे हैं। अब इसी ऐप पर आप पासपोर्ट के साथ अपना कोविड का सर्टिफिकेट लिंक कर सकते हैं। CoWin पर रजिस्टर करते समय अगर आपने आईडी प्रूफ (पहचान पत्र) के तौर पर पासपोर्ट को ही चुना हुआ है तो वो पहले से आपके वैक्सीन के प्रमाणपत्र (vaccine certificate) से लिंक होगा और अगर ऐसा नहीं है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को दोहराएं और बस हो गया –

सबसे पहले www.cowin.gov.in साइट पर जाएँ। अपने मोबाइल नंबर के साथ Login करें। ध्यान रहे कि ये वही मोबाइल नंबर हो जो आपने टीकाकरण (vaccination) के लिए बुकिंग कराते समय इस्तेमाल किया था। इसके बाद ‘Raise an Issue’ पर क्लिक करें और मेनू में से ‘Add Passport Details’ यानि कि पासपोर्ट सम्बंधित जानकारी भरने का विकल्प चुनें।

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज नया आएगा, जहां आपको ‘Select a Member’ का विकल्प दिखेगा। यहां पर जिस व्यक्ति को बाहर जाना है, उसका नाम चुनें (ये इसीलिए है क्योंकि CoWin पर हम एक मोबाइल नंबर से चार लोगों की वैक्सीन बुक कर सकते हैं और इनमें से जिस व्यक्ति को जाना है यहाँ आपको उसका नाम देना है)। इसके बाद Passport Details में बेनेफिशरी का पासपोर्ट नंबर इंगित (add beneficiary’s Passport number )करें। ऊपर दी गयी जानकारी की पुष्टि के लिए नीचे लिखा होगा कि “मैं मानता हूँ कि ये पासपोर्ट डिटेल ऊपर दिए गए नाम के व्यक्ति से ही सम्बंधित हैं” (I declare that this passport belongs to the beneficiary), इस बॉक्स में टिक करें। इसके बाद पासपोर्ट से टीकाकरण के प्रमाणपत्र (vaccine certificate) को लिंक करने के लिए ‘Submit Request’ को चुनें। इसके बाद रजिस्टर किये हुए नंबर पर आपको एक मैसेज आएगा कि आपकी रिक्वेस्ट पहुँच गयी है और कुछ मिनटों बाद फिर मैसेज आएगा कि आपकी रिक्वेस्ट के साथ अपडेट कर दिया गया है। और अब आपका ये सर्टिफिकेट (vaccine certificate) पासपोर्ट से लिंक हो गया। इसके बाद आप वापस अकाउंट डिटेल के पेज पर जाकर वहाँ से अपडेटेड सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। इस नए सर्टिफिकेट में आपके पासपोर्ट के डिटेल भी होंगे।

Δ