ये पढ़ें: अपने Windows 10 या 11 पर कैसे जानें सेव किये हुए नेटवर्क का Wi-Fi पासवर्ड हाल ही में एक और नयी वेबसाइट का नाम भी सामने आ रहा है, और ये वेबसाइट तेज़ी से प्रचलित भी हो रही है। इसका नाम ‘Jio Rockers’ है और भारत में ये काफी तेज़ी से पैर पसार रही है। ये एक टोरेंट वेबसाइट है, लेकिन सरकार ने इसे भारत में बैन कर दिया है और इसका कारण भी यही है कि ये पायरेट कंटेंट को बढ़ावा दे रही है। Jio Rockers पर जो उपयोगकर्ता फिल्म या वेब-सीरीज़ देखने जाते हैं, उन्हें हाल ही में रिलीज़ हुई नयी फिल्में या वेब-सीरीज़ डाउनलोड करने का भी विकल्प वहाँ मिलता है। कई बार तो यहां फिल्म के रिलीज़ से ठीक पहले ही आपको वो देखने को मिल जाती है। ये अन्य सूत्रों से रिलीज़ से पहले ही लीक हुई फिल्में होती हैं। इस वेबसाइट पर साउथ की, बॉलीवुड (हिंदी), पंजाबी, हॉलीवुड और भी अन्य भाषाओं की ढेरों और नयी फिल्में दिखेंगी, जिन्हें डाउनलोड करके आप मुफ्त में घर बैठे देख सकते हैं। साथ ही यहां हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, आदि भाषाओँ के डब्ड वर्ज़न भी मिलते हैं। और सरकार के कानूनी अनुमोदन (GOI) क बिना ही ये फिल्में या अन्य कंटेंट यहां HD क्वॉलिटी में उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं, अपनी इस वेबसाइट का प्रचार करने के लिए इस वेबसाइट के अपने कुछ टेलीग्राम चैनल भी हैं, जहां अपनी साइट से नयी फिल्मों या वेब-सीरीज़ के डाउनलोड लिंक ये कई ग्रुपों पर डालते रहते हैं। इसके अलावा Jio Rockers वेबसाइट पर जो भी कंटेंट उपलब्ध है, आप उसे कई फॉर्मेट जैसे कि HEVC, MP4, Mkv, Avi, इत्यादि में डाउनलोड कर सकते हैं। ये कई तरह के डोमेन एक्सटेंशनों के साथ काम भी करती है। वैसे नीचे आप सभी Jio Rockers की प्रॉक्सी साइट देख सकते हैं। इनकी ढेर सारी संख्या में मौजूद हैं, जिनसे आपको दूर रहना चाहिए।

Jiorockerss.cc Jiorockers.in Jiorockers.info Jiorockers.org Jiorockers.be Jiorockers.biz Jiorockers.vip Jiorockers.net Jiorockers.new Jiorockers.hd Jiorcokers.fun Jiorockerss.net Jiorockers.cc Jiorockerss.pro Jiorockers.com Jiorockers.in Jiorockers com Jiorockers in Jio rockers.site Jio rockers.com Jio rockers.biz jiorockers.fun jiorockers.pro Jiorockers.viz Jiorockers.info jiorockers.vip jiorockers vip

साथ ही, जैसे ही इनमें से किसी साइट को सरकार द्वारा ब्लॉक किया जाता है, ये मिलते-जुलते नए नाम के साथ नयी साइट बनाकर, उस पर सभी फिल्मों के लिंक डाल देते हैं। आपको शायद यकीन न हो, लेकिन इन साइटों पर आपको हाल ही में रिलीज़ हुई, RRR, KGF 2, Jersey, Bhool Bhulaaiya 2, (भूल-भुलैया 2), इत्यादि सभी फिल्में उपलब्ध हैं।

Jio Rockers वेबसाइट से जुड़े सवाल-जवाब

Jio Rockers पर कौन-कौन सी फिल्में उपलब्ध हैं ?

Bhool Bhulaiya 2 Anek Dhaakad RRR Gangubai Kathiawadi KGF Chapter 2 Doctor Strange in the Multiverse of Madness Runway 34 Attack Jhund The Kashmir Files Samrat Prithviraj Chauhan Top Gun Maverick Major Beast Toolsidas Saukan Saunkne

और भी ढेरों फिल्मों की लिस्ट आपको यहां मिलेगी

क्या Jio Rockers भारत में सुरक्षित है या फिर गैर-कानूनी ?

भारत में कॉपीराइट एक्ट 1957 के तहत, Jio Rockers गैर कानूनी है, क्योंकि ये पायरेट कंटेंट को डाउनलोड करने की अनुमति देती है। दरअसल कोई भी वेबसाइट, किसी कॉपीराइट कंटेट को बिना कानूनी इजाज़त के अपनी वेबसाइट पर अपलोड नहीं कर सकते, इसीलिए इस तरह की वेबसाइट गैर-कानूनी होती हैं। अगर आप एक यूज़र के तौर पर इन साइटों से कंटेंट डाउनलोड करते हैं और पकड़े जाते हैं, तो आप भी सजा के हकदार होंगे। इस तरह की वेबसाइट बनाने वालों को पकड़े जाने पर 6 महीने से 3 साल तक की जेल हो सकती है, साथ ही 2,00,000 रूपए तक का जुर्माना भी भरना पड़ता है। तो यहां आप तब तक खुशकिस्मत हैं, जब तक पकड़े नहीं जाते। Jio Rockers जैसे गैर-कानूनी वेबसाइट के कानूनी विकल्प कौन से हैं? देखिये, पायरेसी, या बिना परमिशन कॉपीराइट कंटेंट को चुराना, पूरी मनोरंजन इंडस्ट्री के लिए काफी नुक्सान दायक है। तो या तो हमें फिल्में थिएटर पर देखनी चाहिए या फिर कुछ समय आराम से बैठकर उनके OTT प्लेटफॉर्म पर आने का इंतज़ार करना चाहिए। इस तरह तरह की गैर-कानूनी साइट के बजाय OTT प्लेटफॉर्म को सब्सक्राइब करें और वहाँ फिल्मों या वेब-सीरीज़ का आनंद लेकिन। Jio Rockers 2022 जैसे और कौन-सी गैर-कानूनी वेबसाइट मौजूद हैं ?

Filmyzilla Mp4moviez 123mkv 9xmovies Tamilyogi Bolly4u Madras Rockers Moviespur 123movies Movierulz

इत्यादि। ये पढ़ें: Google की मेल आई-डी या पासवर्ड भूल जाने पर होती है बड़ी मुश्किल? आइये यहां जानें इसका हल क्या Jiorockers सुरक्षित है? नहीं, सबसे पहली बात, कि ये टोरेंट वेबसाइट बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है। ये भारत में बैन या और गैर-कानूनी हैं। साथ ही ये वेबसाइट कोई भी लिंक डाउनलोड के साथ आपके डिवाइस में किसी तरह का वायरस भी पहुंचा सकती हैं, जो डिवाइस के लिए अच्छा नहीं होगा। इसके अलावा इनके साथ आपकी निजी जानकारी की सुरक्षा को भी खतरा रहता है। भारत में इन वेबसाइटों को चलाना या इनका उपयोग करना गैर-कानूनी है।

Δ