[एक्सक्लूसिव] Samsung Galaxy Z Fold 4 की पहली झलक Moto Edge 30 की कीमतें लॉन्च से पहले लीक हुईं, क्या इस कीमत पर आप खरीदेंगे?
जैसे कि आप जानते ही होंगे, Nothing, कार्ल पेई (Carl Pei) की कंपनी है, जो पहले OnePlus के फाउंडर रह चुके हैं और इस कंपनी ने अपना पहला प्रोडक्ट Nothing Ear (1) बड्स भी भारत में Flipkart द्वारा ही सेल किये हैं। हालांकि फिलहाल इस खबर के आने से इतना तय है कि Nothing Phone (1) भारत में अब जल्दी लॉन्च किया जा सकता है।
फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने इस स्मार्टफोन के लिए एक डेडिकेटेड वेबपेज भी बनाया है। हालांकि कंपनी ने अभी ये नहीं कहा है कि Flipkart एक्सक्लूसिव सेलिंग पार्टनर है या वो और भी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोरों पर इस स्मार्टफोन को सेल करेंगे।
ये स्मार्टफोन भारत में तीसरे क्वार्टर यानि जुलाई-अगस्त 2022 में दस्तक दे सकता है और उससे पहले कंपनी इसे ग्लोबली लॉन्च कर सकती है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी द्वारा ये घोषणा कर दी गयी है कि इस स्मार्टफोन में Snapdragon चिपसेट और Android पर बेस्ड Nothing OS देखने को मिलेगा।
इसके अलावा अफवाहों की मानें तो, Nothing Phone (1) में 6.43-इंच की फुल एचडी+ 90Hz AMOLED डिस्प्ले आ सकती है। इसमें आपको HDR10+ सपोर्ट भी मिलेगा। इस स्मार्टफोन में मिड-रेंज चिपसेट Snapdragon 778G आने के आसार हैं और इसके साथ 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिल सकती है।
इसके अलावा फ़ोन में 50+8+2MP के ट्रिपल रियर कैमरे और 32MP का सेल्फी सेंसर आने के कयास लगाए जा रहे हैं। फ़ोन में 4500mAh की बैटरी आने की चर्चा है, लेकिन कितनी मिलती है, इस पर अभी कोई खबर या अफवाह सामने नहीं आयी है।
Airtel इस समय दे रहा है भारत में ये बेस्ट टैरिफ प्लानभारत सरकार ने Xiaomi के 5000 करोड़ रूपए से ज़्यादा के एसेट ज़ब्त किये, Xiaomi और भारत सरकार की इस भिड़ंत का आखिर क्या है कारण?
इसके अलावा Nothing इंडिया के वाईस प्रेजिडेंट और जनरल मैनेजर, मनु शर्मा के अनुसार, “ये स्मार्टफोन उन ग्राहकों या लोगों के लिए है, जो टेक्नोलॉजी और डिज़ाइन के प्रति ज़्यादा उत्साहित हैं। इसके साथ उन्होंने कहा है कि ये स्मार्टफोन, इस जगत में चली आ रही डिज़ाइन की एकरसता को तोड़ेगा और कुछ रोमांचक होगा।”
Δ