यह भी पढ़े :- OnePlus Nord CE 3 5G की पहली झलक सामने आयी, किफायती दामों पर जल्दी ही होगा लॉन्च पॉपुलर टिपस्टर Max Jambor द्वारा OnePlus 11R के कैमरा फीचर्स को लीक किया गया है। लेटेस्ट लीक में इस फोन के रियर कैमरा मॉड्यूल की करीब से ली गई तस्वीर शेयर की गई है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में Curved डिस्प्ले पैनल मिलने की सम्भावना है। कुछ लीक रिपोर्ट्स में OnePlus 11R के कोड नेम, “Udon” की भी जानकारी सामने आई थी।
OnePlus 11R लीक कैमरा डिटेल्स
लीक की गयी तस्वीरों से OnePlus 11R के कैमरा सम्बन्धी जानकारी मिली है। इन तस्वीरों के अनुसार फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें से एक 50MP का प्राइमरी कैमरा हो सकता है और साथ में 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलने की सम्भावना है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। लीक तस्वीरों में दिखाया गया है कि फोन की बैक साइड पर यह कैमरा सेटअप चौकोर आकार का होगा जिसमें तीन कैमरा लेंस हैं और साथ में एक फ़्लैश लाइट भी मौजूद है।
OnePlus 11R फोन डिटेल्स (Rumored)
OnePlus 11R के बाकी स्पेसिफिकेशन पर गौर करें तो इसमें हमें 6.7-इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है , जिसका रेज़ॉल्यूशन 2412 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। फोन में हमें Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen1 प्रोसेसर मिलने की आशंका है। वहीं यह डिवाइस दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 16GB रैम + 256GB स्टोरेज में उपलब्ध हो सकता है। OnePlus 11R में 5000mAh बैटरी दिए जाने की बात कही गई है जिसमें 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की सम्भावना है। यह भी पढ़े :- Sony BRAVIA XR 77A80J OLED और 85X85J LED गूगल टीवी हुए इंडिया में लांच, जाने कीमत और फीचर
Δ